मध्यप्रदेश: 1 जुलाई से मिलेगा राज्य के कर्मचारियों को 7वां वेतनमान

मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने मंगलवार को राज्य के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सुनाई है। उन्होंने कहा है कि 1 जुलाई से प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने मंगलवार को राज्य के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सुनाई है। उन्होंने कहा है कि 1 जुलाई से प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: 1 जुलाई से मिलेगा राज्य के कर्मचारियों को 7वां वेतनमान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने मंगलवार को राज्य के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सुनाई है। उन्होंने कहा है कि 1 जुलाई से प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।

Advertisment

मलैया ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले कहा, 'राज्य के कर्मचारियों को पूर्व में की गई घोषणा के मुताबिक, सातवें वेतनमान का लाभ एक जुलाई से ही दिया जाएगा।'

उन्होंने बताया कि 'जहां तक अन्य वित्तीय भारों का सवाल है तो वह आते रहते हैं, जो अति आवश्यक होते हैं, उनका निराकरण पहले किया जाता है।'

और पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, भत्तों में होगा इजाफा!

राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 5 लाख कर्मचारियों को लाभ मिस सकता है। फिलहाल इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली है। एक जुलाई से पहले होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मामले को मंजूरी मिलने के आसार हैं।

हालांकि वेतन वृद्धि का प्रस्ताव पहले ही वित्त विभाग ने कैबिनेट के लिए भेज दिया है।

और पढ़ें: इस हफ्ते 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh MP CM Shivraj Singh Chouhan state government employees shivraj govt seventh pay scale 7pay commission
      
Advertisment