/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/12/cyber-attacks-70-5-18.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) की मुंबई शाखा को फर्जी साइबर तरीके से करोड़ों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. हैकर्स ने बैंक के खातों से लगभग 143 करोड़ रुपये की ठगी की है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) में बीते सप्ताह दर्ज कराई गई बैंक की शिकायत के अनुसार, घटना एसबीएम की नरीमन प्वॉइन्ट शाखा में हुई थी. बैंक के सर्वर को हैक कर खातों से पैसे उड़ा लिए गए.
और पढ़ें: SBI ने बदले नोट जमा करने के नियम, जान लें फायदा रहेगा
इस मामले को लेकर बैंक की तरफ से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई गई है. 5 अक्टूबर को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि बैंक के सर्वर को हैक कर भारत के बाहर कई कई खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं है.
स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस की नरीमन प्वाइंट ब्रांच रहेजा सेंटर के 15 वें फ्लोर पर स्थित है. बीते 9 महीने में बैंक के भीतर साइबर फ्रॉड का यह तीसरा मामला है. इससे पहले फरवरी में चेन्नै यूनियन बैंक की शाखाओं से बैंक फ्रॉड के जरिए 34 करोड़ रुपये निकाले लिए गए थे.
Source : News Nation Bureau