मुंबई: साइबर अपराधियों ने फर्जी तरीके से बैंक से लूटे 143 करोड़ रुपये

स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) की मुंबई शाखा को फर्जी साइबर तरीके से करोड़ों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है।

स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) की मुंबई शाखा को फर्जी साइबर तरीके से करोड़ों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मुंबई: साइबर अपराधियों ने फर्जी तरीके से बैंक से लूटे 143 करोड़ रुपये

प्रतीकात्मक फोटो

स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) की मुंबई शाखा को फर्जी साइबर तरीके से करोड़ों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. हैकर्स ने बैंक के खातों से लगभग 143 करोड़ रुपये की ठगी की है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) में बीते सप्ताह दर्ज कराई गई बैंक की शिकायत के अनुसार, घटना एसबीएम की नरीमन प्वॉइन्ट शाखा में हुई थी. बैंक के सर्वर को हैक कर खातों से पैसे उड़ा लिए गए.

और पढ़ें:  SBI ने बदले नोट जमा करने के नियम, जान लें फायदा रहेगा

Advertisment

इस मामले को लेकर बैंक की तरफ से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई गई है. 5 अक्टूबर को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि बैंक के सर्वर को हैक कर भारत के बाहर कई कई खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं है.

और पढ़ें: Festive season में बढ़ सकती हैं खरीदारों की दिक्‍कतें, 15 Oct से बंद सकते हैं 90 करोड़ डेबिट और क्रेडिट कार्ड

स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस की नरीमन प्वाइंट ब्रांच रहेजा सेंटर के 15 वें फ्लोर पर स्थित है. बीते 9 महीने में बैंक के भीतर साइबर फ्रॉड का यह तीसरा मामला है. इससे पहले फरवरी में चेन्नै यूनियन बैंक की शाखाओं से बैंक फ्रॉड के जरिए 34 करोड़ रुपये निकाले लिए गए थे.

Source : News Nation Bureau

State Bank of Mauritius cyber fraud
Advertisment