सोपोर में आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार सुबह एक फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
सोपोर में आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर, इंटरनेट सेवा बंद

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले स्थित सोपोर के वारपोरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने वारपोरा गांव में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में इंटर सेवाएं बंद कर दी है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले पुलवामा में एनकाउंटर हुआ था.

Advertisment

गौरतलब है कि 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमला किया था, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके दो दिन बाद पुलवामा में ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ था, जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. इस दौरान सेना के जवानों ने दो आतंकवादी को ढेर कर दिए थे. शुक्रवार सुबह फिर एक बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया. इस दौरान सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि वारपोरा इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हैं. इसके बाद सेना के जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था. पुलिस ने कहा, सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों के आसपास घेरा बढ़ा दिया है. आतंकवादियों ने खुद को घिरता देखकर गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. स्थानीय प्रशासन ने सोपोर और आसपास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Terrorists Pulwama Attack warpora security forces encounter Baramulla PM Narand Modi
      
Advertisment