RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, तीन तलाक पर AIMPLB का साथ देना शैतान का साथ देने जैसा

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ‘गैर इस्लामिक’ और ‘गैरकानूनी’ करार देते हुए कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर इसका साथ देना ‘शैतान का साथ देने’ जैसा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, तीन तलाक पर AIMPLB का साथ देना शैतान का साथ देने जैसा

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ‘गैर इस्लामिक’ और ‘गैरकानूनी’ करार देते हुए कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर इसका साथ देना ‘शैतान का साथ देने’ जैसा है।

Advertisment

संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘कुरान शरीफ में तीन तलाक और हलाला का जिक्र नहीं किया गया है। मुस्लिमों की पवित्र किताब में इसको मंजूरी नहीं दी गई है।'

इंद्रेश कुमार संघ समर्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े हुए हैं। यह मानवता और महिलाओं पर सबसे बुरा अत्याचार है।

और पढ़े: मोदी सरकार का नया प्लान, अब घर खरीदने के लिए निकाल सकते हैं 90 प्रतिशत पीएफ

उन्होंने कहा कि इस्लामी दर्शन के अनुसार, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ‘एक कानूनी संस्था नहीं है, और वह देश में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।’

राष्ट्रीय सुरक्षा पर आधारित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘बोर्ड को कोई इस्लामी, संवैधानिक या कानूनी दर्जा नहीं मिला हुआ है ...... और किसी भी मुद्दे खासतौर पर तीन तलाक जैसे मुद्दे पर इसके साथ खड़ा होना ‘शैतान’ का साथ देने जैसा है।’

और पढ़े: मध्य प्रदेशः पत्नी की गैरमौजूदगी में दिए गए तीन तलाक को कोर्ट ने बताया अवैध

उन्होंने कहा कि बोर्ड का गठन मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के लिये किया गया था। जब मुस्लिम वोट बैंक क्षेत्रीय दलों का तरफ जाने लगा था।

उन्होंने कहा, 'कुरान शरीफ तीन तलीक का मान्यता नहीं देता, लेकिन कुछ लोग शरीया कानून का भावनाओं से खेलने के लिये इस्तेमाल करते हैं।'

और पढ़े: राजनाथ सिंह आज जाएंगे सुकमा, नक्‍सली हमले को बताया चुनौती, कहा- किसी को नहीं बख्‍शेंगे

Source : News Nation Bureau

Indresh Kumar RSS Triple Talaq AIMPLB
      
Advertisment