उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जय गुरुदेव के समागम में मची भगदड़ में 25 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनो लोग घायल हो गए हैं। राजघाट पुल के पास लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे।
वाराणसी के एसएसपी ने बताया, 'तीन हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी लेकिन समागम में 80,000 से अधिक लोग वहां जमा हो गए़, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।' दरअसल पुल गिरने की अफवाह के कारण भगदड़ मची।
वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे यूपी पुलिस के डीजीपी जाविद अहमद ने कहा 'वाराणसी में कार्यक्रम में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं होने की वजह से हादसा हुआ'
#VaranasiStampede : Death toll rises to 24
— ANI UP (@ANINewsUP) October 15, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने के अलावा समाजवादी किसान और सर्वहित बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है वहीं घायलों को इसी योजना के तहत 2.5 लाख रुपये और कृत्रिम अंग के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।
#UPCM @yadavakhilesh ने वाराणसी की भगदड़ में मृत व्यक्तियों के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता बढ़ाकर 5-5 लाख रूपए करने की घोषणा की। https://t.co/EVIqVtWB8Q
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 15, 2016
हालांकि वाराणसी के आईजी एसके भगत ने कहा कि पुल पर क्षमता से ज्यादा लोगों के जमा होने की वजह से मची भगदड़ में कई लोगों की जाने गईं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। वहीं गंभीर रूप घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने का फैसला किया है।
Varanasi stampede: PM announces ex-gratia of Rs. 2 lakhs each to next of kin of those killed, Rs 50,000 for those injured
— ANI UP (@ANINewsUP) October 15, 2016
UP CM announces Rs 2 lakhs each for kin of those killed in the Varanasi stampede,also announces Rs 50,000 each for the critically injured
— ANI UP (@ANINewsUP) October 15, 2016
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। जो लोग घायल हुए हैं, मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द ठीक हों।
Deeply saddened by the loss of lives in the stampede in Varanasi. Condolences to the bereaved families. Prayers with those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2016
मोदी ने कहा, 'मैंने अधिकारियों से भी बात की है और उन्हें हिदायत दी है कि घायलों को सभी ज़रूरी सहायता पहुंचाई जाए।'
I have spoken to officials & asked them to ensure all possible help to those affected due to the stampede in Varanasi.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'वाराणसी में हुई भगदड़ की घटना दुख़द है।'
Shocked and deeply saddened to learn of the stampede in Varanasi.My heartfelt condolences to families of the victims of this tragic incident
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 15, 2016