ब्रसेल्स-शुमान स्टेशन में सोमवार शाम चाकू से किए गए हमले में तीन लोग घायल हो गए। संघीय पुलिस ने यह जानकारी दी। घायलों में एक को गंभीर और दो को हल्की चोट आई। संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि सोमवार को एक प्रवक्ता ने की।
बेल्जियम के ऑनलाइन समाचार पत्र के अनुसार गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मनोरोग से पीड़ित है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रसेल्स शहर के मेयर फिलिप क्लोज ने आरोपी त्वरित गिरफ्तारी पर पुलिस की प्रशंसा की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS