logo-image

सेंट पीटर्सबर्ग धमाका: पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को फोन कर घटना पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो ट्रेन में हुए विस्फोट में हुई लोगों की मौत पर ट्वीट कर संवेदना जाहिर की।

Updated on: 06 Apr 2017, 09:42 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो ट्रेन में हुए विस्फोट में हुई लोगों की मौत पर ट्वीट कर संवेदना जाहिर की। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और घटना पर दुख जताया।

पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बात की।

आपको बता दें कि सोमवार (3 अप्रैल) को सेंट पीटर्सबर्ग के मेट्रो स्टेशनों पर हुए बम हमलों में 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जनभर घायल हो गए थे।

विस्फोट के दौरान राष्ट्रपति पुतिन शहर में मौजूद थे। उन्होंने मंगलवार शाम घटना स्थल का दौरा किया।

घटना के संदिग्ध अकबरजॉन जलीलोव की पहचान रूसी नागरिकता वाले किर्गिस्तानी नागरिक के तौर की गई है।

कथित तौर पर जलीलोव ने सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग में केंद्रीय सेन्नाया चौक और तेखनॉलीचेस्की इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन को निशाना बनाते हुए भीषण विस्फोट किया था।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें