दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के नजदीक कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कार्यालय के सामने छात्रों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन को लोगों के लिए शनिवार को बंद कर दिया गया।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुबह 9 बजे के करीब मेट्रो को बंद कर दिया गया। जेएलएन स्टेडियम स्टेशन दिल्ली मेट्रो के वॉयलेट लाइन पर है जो कश्मीरी गेट और एस्कोर्ट्स मुजेसर को जोड़ती है।
अधिकारी ने कहा कि अगले आदेश को मेट्रो स्टेशन बंद ही रखा जाएगा।
पुलिस के अनुसार, स्टेशन बिल्डिंग के पास बड़ी संख्या में छात्रों के विरोध प्रदर्शन में जुटने के कारण किसी तरह की लापरवाही को रोकने के लिए इसे बंद किया गया है।
गौरतलब है कि देश भर के छात्र एसएससी संयुक्त स्नातकीय स्तर (सीजीएल) की परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास विरोध कर केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
देश भर में 17 से 21 फरवरी तक एसएससी सीजीएल टियर टू की परीक्षा का आयोजन हुआ था। पूरे देश के लगभग दो लाख परिक्षार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था।
बिहार के एक अभ्यर्ती रोहित कुमार ने कहा, 'परीक्षा में हुई धांधली का पूरा प्रमाण उपलब्ध है, 21 फरवरी को चल रहे परीक्षा के दौरान ही गणित के पेपर सोशल मीडिया पर दिख रहे थे।'
और पढ़ें: मोदी मैजिक: 22 राज्यों पर बीजेपी का कब्ज़ा, 4 पर सिमटी कांग्रेस
सभी छात्र पिछले पांच दिनों से एसएससी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अब तक एसएससी चेयरमैन छात्रों की मांग पर कोई नतीजे तक नहीं पहुंच पाए हैं जिससे प्रदर्शन को खत्म करवाया जा सके।
विरोध कर रहे कई छात्रों का कहना है कि वे पिछले कई सालों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, ऐसे में परीक्षा में धांधली का सामना आना उनकी मेहनत पर पानी फेरने के जैसा है।
अब तक सरकार के तरफ से भी इस पर कोई पुख्ता जवाब नहीं आया है।
और पढ़ें: भारत और वियतनाम के बीच तेल, गैस समेत कई समझौतों पर बनी बात
Source : News Nation Bureau