/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/12/70-SSC-Scam.jpg)
एसएससी पेपर लीक मामला
सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से अपना पक्ष रखने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।
इस मामले में वकील एमएल शर्मा ने याचिका दाखिल कर कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है। कोर्ट ने याचिका की कॉपी केंद्र सरकार को देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही आश्वासन दे चुके हैं कि अभ्यर्थियों की मांग पर मामले की जांट सीबीआई के द्वारा होगी।
आपको बता दें कि अभ्यर्थी 27 फरवरी से आयोग के कार्यालय के बाहर पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
रविवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने उम्मीदवारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एसएससी चेयरमैन आशिम खुराना से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी।
हालांकि राजनाथ के आश्वासन और सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी परीक्षा उम्मीदवारों का प्रदर्शन अभी भी जारी हैं।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन के आगे झुकी महाराष्ट्र सरकार, फडणवीस ने मानी किसानों की अधिकतर मांगें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us