/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/01/54-abhishekICard.jpg)
फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन सरकारी बाबू बनने के लिए रविवार परीक्षा देने वाले थे। दरअसल हुआ ऐसे कि कर्मचारी चयन आयोग यानि कि एसएससी की मल्टी टास्किंग नोन टेक्निकल स्टाफ की पहले फेज की भर्ती परीक्षा में अभिषेक बच्चन के नाम से एडमिट कार्ड जारी हुआ है।
आपको बता दे कि अभिषेक बच्चन का जयपुर में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था। परीक्षा केंद्र पर अभिषेक बच्चन नहीं पहुंचे।
इस वाकया को देखकर यही लगता है कि कर्मचारी चयन आयोग की इस मामले में भारी चूक की है। अभिषेक बच्चन को 2405283611 रोल नंबर आवंटित किए गए हैं, एसएससी की वेबसाइट पर अभिषेक बच्चन के नाम से जारी एडमिट कार्ड उपलब्ध है, एडमिट कार्ड में अभिषेक बच्चन का फोटो लगा हुआ है, जन्मतिथ 1 जनवरी 1995 लिखी हई है।
और पढ़ें: IPL 2017: रोहित शर्मा के नाम 4000 रन, रैना, कोहली और गंभीर के बाद ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज
एडमिट कार्ड पर लिखा गया पता देखने में गलत लग रहा है। एडमिट कार्ड 69 ट्रिपल एक्स कॉलोनी जयपुर, लातूर महाराष्ट्र का पता लिखा है। इतना ही नहीं एडमिट कार्ड में अभिषेक बच्चन को महिला बताया गया।
और पढ़ें: IPL 2017: 5 कारण जिसने लिखी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल 10 में हार की स्क्रिप्ट
Source : News Nation Bureau