SSC पेपर लीक: CBI जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी और पुलिस में झड़प, 200 से अधिक हिरासत में

एसएससी के परीक्षार्थियों ने आज दिल्ली में प्रदर्शन किया और मांग की कि पेपर लीक मामले के जांच सीबीआई से कराई जाए।

एसएससी के परीक्षार्थियों ने आज दिल्ली में प्रदर्शन किया और मांग की कि पेपर लीक मामले के जांच सीबीआई से कराई जाए।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
SSC पेपर लीक: CBI जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी और पुलिस में झड़प, 200 से अधिक हिरासत में

स्रोत: IANS

एसएससी के परीक्षार्थियों ने आज दिल्ली में प्रदर्शन किया और मांग की कि पेपर लीक मामले के जांच सीबीआई से कराई जाए। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

Advertisment

सैकड़ों एसएससी परीक्षार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो पेपर लीक को रोक पाने में असफल रही है।

प्रदर्शनकारियों ने देश के युवाओं के लिये उचित रोज़गार की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने लिखित आश्वासन देने के लिये प्रशासन को 3 बजे तक का समय दिया था और कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय पर मार्च करेंगे।

प्रदर्शनकारियों के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय की तरफ मार्च की कोशिश करने के दौरान इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार 3000 से अधिक एसएससी परीक्षार्थी संसद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे। करीब 3 बजे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय की तरफ उन लोगों ने मार्च करने की कोशिश की। लेकिन रोके जाने पर उन लोगों ने कनॉट प्लेस की तरफ रुख कर लिया।

प्रदर्शन के कारण लुटियन जोन्स का ट्रैफिक करीब एक घंटे से अधिक समय तक रुका रहा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दूर करने की कोशिश की और करीब 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। इन्हें विभिन्न थानों में भेजा गया है।

और पढ़ें: CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के फैसले के खिलाफ SC में याचिका दर्ज

Source : News Nation Bureau

cbi SSC SSC aspirant protest
      
Advertisment