नेपाल की धरती से भारत के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है. जिसका मास्टरमाइंड आर्म्स तस्कर जालिम मुखिया है. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को जालिम मुखिया की साजिश के इनपुट मिले थे, जो सही निकले हैं. जालिम मुखिया के नेटवर्क से पकड़े गए लोगों में 3 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. नेपाल पुलिस ने भारत के इनपुट के बाद जालिम मुखिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 24 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. अब इन 24 संदिग्धों में से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Covid-19: अब विश्व बैंक ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बड़ी बात
जानकारी के अनुसार, यह सभी संदिग्ध नेपाल के परसा जिले के जालिम के गांव के पास स्थिति मस्जिद में छिपे हुए थे. परसा जिले के कई मस्जिद और मदरसों से हिरासत में लिए गए लोगों में तीन तबलीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बताया जा रहा है कि तीनों भारतीय हैं. बता दें कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल की ओर से कोरोना वायरस संक्रमित 40-50 लोगों द्वारा घुसपैठ किए जाने की जानकारी साझा की थी. इसके बाद नेपाल से सटे बिहार के सीमावर्ती जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Corona Lockdown में रुकने को कहा तो 'निहंगों' ने पुलिसकर्मी के हाथ काटे, दो अन्य को किया जख्मी
गौरतलब है कि रामगढ़वा के पनटोका स्थित एसएसबी की 47वीं बटालियन के समादेष्टा ने 3 अप्रैल को बिहार के पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन को सूचित किया था कि नेपाल के परसा जिला के सेरवा थाना अंतर्गत जगन्नापुर गांव निवासी जालिम मुखिया भारत में कोरोना महामारी फैलाने की योजना बना रहा है. मुखिया कुख्यात तस्कर है और वह नेपाल के जरिये भारत में अवैध हथियारों और नकली नोट की तस्करी में शामिल है.
यह वीडियो देखें: