जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार शाम आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने शाम को बिजबेहरा तहसील के मरहामा गांव में रेडीमेड कपड़ा विक्रेता अकीब अहमद डार पर गोलीबारी की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, घायलों को अनंतनाग शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS