SMHS अस्पताल श्रीनगर हमला: हिजबुल का दावा, फरार आतंकी 'सुरक्षित स्थान' पर पहुंचा

श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल से फरार हुए पाकिस्तानी आतंकी नवीद जाट उर्फ अबू हंजुल्लाह को लेकर हिजबुल मुजाहिद्दीन ने दावा किया है कि वह 'सुरक्षित जगह' पहुंच चुका है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
SMHS अस्पताल श्रीनगर हमला: हिजबुल का दावा, फरार आतंकी 'सुरक्षित स्थान' पर पहुंचा

आतंकी नवीद जाट उर्फ अबू हंजुल्लाह (फाइल फोटो-PTI)

श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल से फरार हुए पाकिस्तानी आतंकी नवीद जाट उर्फ अबू हंजुल्लाह को लेकर हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) ने दावा किया है कि वह 'सुरक्षित जगह' पहुंच चुका है।

Advertisment

हिजबुल मुजाहिद्दीन के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नायकू ने ऑडियो मैसेज जारी कर कहा, 'अस्पताल से 'बचाये' गये जाट और आतंकी 'सुरक्षित स्थान' पर पहुंच चुके हैं।

वहीं पुलिस को आशंका है कि नवीद दक्षिण कश्मीर में छुपा हो सकता है। नायकू भी दक्षिण कश्मीर में सक्रिय रहा है।

आपको बता दें कि 6 फरवरी को कश्मीरी पोशाक फिरन धारण किए दो आतंकियों ने पाकिस्तानी आतंकी हंजुल्लाह की मदद के लिए एसएमएचएस अस्पताल पर हमला किया था।

और पढ़ें: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हराया, सीरीज में 3-0 से बढ़त

पाकिस्तानी आतंकी हंजुल्लाह को मेडिकल जांच के लिए सुबह अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां से वह हमले के बाद भाग निकला।

अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे आतंकियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया और हंजुल्लाह को भगाकर ले गए। घटना में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला नवीद 2011 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था और वह घाटी में पिछले चार साल से सक्रिय था। उसे पिछले साल कुलगाम जिले से गिरफ्तार किया गया था।

नवीद लश्कर कमांडर अबु कासिम का करीबी सहायक था। कासिम को 2015 में कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया था।

और पढ़ें: राफेल डील पर बोली सरकार, जो कांग्रेस ने किया वही हम कर रहे हैं

Source : News Nation Bureau

Naveed Jat militant SMHS hospital attack Hizbul Mujahideen srinagar pakistan
      
Advertisment