/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/armyu-58-5-765-87.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहाड़ा में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई. इस गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर फैयाज पंजू अपने साथियों को मार गिराया.
फैयाज पंजू वहीं आतंकी है, जिसने 12 जून 2019 में अनंतनाग के केपी रोड पर सुरक्षा बलों पर हुए हमले की साजिश को रचा था. इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान और अनंतनाग के थाना प्रभारी अरशद खान शहीद हुए थे. सुरक्षा बल इसे बड़ी कामयाबी मान रही हैं.
Jammu and Kashmir Police: Fayaz Panzoo was involved in an attack on CRPF at Anantnag town on June 12, 2019, in which 5 CRPF Personnel were killed & SHO Arshad Khan was seriously injured who later succumbed to injuries. https://t.co/MgWbhAYm2z
— ANI (@ANI) July 30, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों को विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि बिजबेहाड़ा इलाके के काथोवोपजान गांव में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और पुलिस विभाग के एसओजी के विशेष दल ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें:रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नौकरियों में कटौती रेलवे ने किया खंडन
सुरक्षाबलों को देखते ही छुपे हुए आतंकवादी उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने फैयाज पंजू समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया है.