जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल रेलवे पुलिस के एक अधिकारी का शनिवार को अस्पताल में निधन हो गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने कहा, पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में सोमवार को आतंकवादी हमले में घायल हुए सब-इंस्पेक्टर देव राज का शनिवार सुबह अस्पताल में निधन हो गया।
सोमवार को काकापोरा इलाके में आतंकियों की फायरिंग में सब-इंस्पेक्टर देव राज और हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार घायल हो गए थे।
हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सब-इंस्पेक्टर को इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS