जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भारी बर्फबारी (Snow Fall) होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज से 23 जनवरी के तक जमकर बारिश बर्फबारी होगी. भारतीय मौसम विभाग ने पर्यटकों व निवासियों को ऊंचाई वालों हिस्से में न जाने की सलाह दी है. वहीं 21 और 22 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में 22 जनवरी को बारिश बर्फबारी के आसार हैं.
पहाड़ों पर होने वाली बारिश बर्फबारी का असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी रहेगा. शुक्रवार को कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे.
![]()
इसके अलावा तेज हवओं के चलने से सर्दी में इजाफा होगा. 20 से 23 जनवरी के बीच हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में 21 जनवरी को ओले पड़ने की आशंका है.
![]()
शनिवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम राजस्थान और तमिलनाडु में भी कोहरा रहेगा.
Source : News Nation Bureau