/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/15/Fire-breaks-out-in-Hotel-Pamposh-in-Srinagar-58.jpg)
जम्मू कश्मीर के लाल चौक के पास एक होटल में भीषण आग लग गई है. होटल का नाम पम्पोश बताया जा रहा है. आग बुझाने के लिए दमकल की 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, 'मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है. आग लगने से 8 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं. अभी आग बुझाने का काम जारी है.
#JammuAndKashmir: Latest visuals from Srinagar where a fire broke out at Hotel Pamposh today. Fire fighting operations are underway. Fire Officer says 'Eight people have sustained minor injuries. 20 fire tenders are present here.' pic.twitter.com/sZozcmOFjf
— ANI (@ANI) September 15, 2018
बताया जा रहा है होटल के छत का बड़ा हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है. आग को बुझाने के लिए क्रेन का सहारा लिया जा रहा है. होटल का ऊपरी हिस्सा धू-धू करके जल रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि लाल चौक के पास बने इस होटल में घाटी घूमने आने वाले पर्यटक यहां रुकते हैं. इस होटल में कई प्राइवेट कंपनियों के दफ्तर भी हैं. जानकारी के मुताबिक सभी लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया गया है.
और पढ़ें : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए AIIMS में भर्ती, विशेष विमान से लाए गए
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us