वीडियोः श्रीनगरः DSP की पीटकर हत्या, सीएम महबूबा ने बताया शर्मनाक, मीरवाइज़ ने की निंदा

श्रीनगर में नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों की फोटो खींचने के कारण भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
वीडियोः श्रीनगरः DSP की पीटकर हत्या, सीएम महबूबा ने बताया शर्मनाक, मीरवाइज़ ने की निंदा

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भीड़ ने पीटकर एक व्यक्ति की हत्या (सांकेतिक चित्र)

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों की फोटो खींचने के कारण भीड़ ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। अधिकारी पर आरोप है कि वह लोगों का फोटो खींच रहा था। तभी लोगों ने उससे पूछताछ किया। मुख्यमंत्री महबूबा मुृफ्ती और अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फारूख ने इस घटना की निंदा की है। 

Advertisment

इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई की और इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।  

इस घटना की जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने निंदा करते हुए कहा है, 'इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ और नहीं हो सकता।'

उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस सबसे बेहतर और संवेदनशील पुलिस है, उसे पता है कि वो अपने लोगों से ही डील कर रही है।

अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फारूक ने कहा है कि इस तरह की घटना की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने एसपी वैद्य ने कहा इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।  

उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिये कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये है। इन लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिये

पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारी ने गोलियां चला दी। इस कारण तीन लोग घायल हो गए। जिसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। घटना नोहट्टा इलाके में एक मस्जिद के बाहर घटी।

इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु में युवक के कटे सिर को पुलिस स्टेशन में फेंका

जिसके बाद इलाके में तनाव का महौल बना हुआ है। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Eid Al Fitr srinagar jammu kahsmir
      
Advertisment