श्रीनगर उपचुनावः फारूक अब्दुल्ला की किस्मत दांव पर, मतदान के लिए बनाए गए 1500 बूथ

मतदान के लिए 1500 से अधिक मतदान केंद बनाए गए हैं। इस चुनाव में करीब 12.61 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
श्रीनगर उपचुनावः फारूक अब्दुल्ला की किस्मत दांव पर, मतदान के लिए बनाए गए 1500 बूथ

श्रीनगर उपचुनावः फारूक अब्दुल्ला की किस्मत दांव पर

देश में नौ राज्यों की एक लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। चुनाव परिणाम 13 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

Advertisment

जम्मू कश्मीर में होने वाले उप-चुनाव के लिए भी आज मतदान जारी है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पार्टी की ओर से उम्मीदवार फारूक अब्दुल्ला का सत्तारूढ़ पीडीपी के प्रत्याशी नजीर अहमद खान के साथ सीधा मुकाबला है।

पीडीपी के नेता तारिक हमीद कर्रा के लोकसभा एवं अपनी पार्टी से इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है। यह उपचुनाव दोनों दलों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

राज्य में हो रहे उपचुनाव के लिए नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान के लिए 1500 से अधिक मतदान केंद बनाए गए हैं। इस चुनाव में करीब 12.61 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

हुर्रियत कांफ्रेंस समेत कई अलगाववादी संगठनों और उग्रवादी संगठनों की धमकी को ध्यान में रखकर सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील या अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः फारूक अब्दुल्ला का कश्मीर के पत्थरबाजों का समर्थन, बोले- अपने राष्ट्र के लिए लड़ रहे हैं

Source : News Nation Bureau

Farooq abdullah srinagar Lok Sabha Bypoll
      
Advertisment