जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में बीएसएफ के 5 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में बीएसएफ के 5 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर सड़क हादसे में बीएसएफ के 5 जवान घायल

author-image
IANS
New Update
Srinagar Four

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गए।

Advertisment

पुलिस ने कहा कि 194 बटालियन के पांच बीएसएफ जवान उरी के पास मोहुरा से बारामूला शहर की ओर जा रहे थे। इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उनकी गाड़ी शीरी इलाके में पलट गई।

वाहन में सवार एक अधिकारी सहित बीएसएफ के जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

घायल जवानों की पहचान सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल तोता राम, कांस्टेबल अमन दीप और कांस्टेबल जल सिंह के रूप में हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment