चीन के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार के रुख पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि यह चीन से मजबूती से निपटने की जरूरत है।
राुहल गांधी ने कहा, सिर्फ हमारे प्रधानमंत्री ही सोचते हैं कि चीन ने हमारी जमीन में घुसपैठ नहीं की है। लेकिन स्थिति कुछ और है और मुझे लगता है कि हमें चीन से सख्ती से निपटने की जरूरत है। हम उन्हें अपनी जमीन पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान लद्दाख में एलएसी पर 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट गंवाने पर संसद में चर्चा की मांग की और आरोप लगाया कि 17 दौर की बातचीत के बाद भी यथास्थिति बहाल नहीं हो पाई।
तीन दिवसीय वार्षिक डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में चर्चा के लिए एक विस्तृत सुरक्षा शोधपत्र प्रस्तुत किया गया था। उसका हवाले देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर चीन के अवैध कब्जे के प्रति मोदी सरकार द्वारा रैंक की उदासीनता के बारे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS