जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सहकर्मी ने सिपाही की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सहकर्मी ने सिपाही की गोली मारकर हत्या की

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सहकर्मी ने सिपाही की गोली मारकर हत्या की

author-image
IANS
New Update
Srinagar Army

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सहकर्मी द्वारा की गई गोलीबारी में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। यह जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी।

Advertisment

सोमवार की दोपहर में एक गोलीबारी की यह घटना उस समय हुई, जब सेना का एक गश्ती दल कुपवाड़ा के गांव लस्सीपुरा में गश्त कर रहा था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एनरॉन मुसावी ने कहा, गश्ती के दौरान दो कर्मियों में बहस छिड़ गई, बाद में दो राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया।

उन्होंने कहा, घायल सैनिक को तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और घटना में स्थानीय पुलिस को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment