जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ शोपियां जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शोपियां के दारमडोरा निवासी तनवीर अहमद वानी के रूप में हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिले खास इनपुट के आधार पर पुलिस की एक संयुक्त टीम और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS