आतंकवादियों की नजर श्रीनगर हवाईअड्डा और अवंतीपुरा बेस पर, रहेगा हमेशा हाई अलर्ट पर

आतंकी हमले को लेकर आई रिपोर्ट के संदर्भ में शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डा और अवंतीपोरा में भारतीय वायुसेना डेढ़ दशक पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
आतंकवादियों की नजर श्रीनगर हवाईअड्डा और अवंतीपुरा बेस पर, रहेगा हमेशा हाई अलर्ट पर

फाइल फोटो

आतंकी हमले को लेकर आई रिपोर्ट के संदर्भ में शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डा और अवंतीपोरा में भारतीय वायुसेना डेढ़ दशक पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं. एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, 'श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और अवंतीपोरा हवाईअड्डा हमेशा से ही आतंकवादियों के बेहद 'उच्च मूल्य' वाले निशाने पर रहे हैं.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मीडिया में चल रही रिपोर्ट जिसमें यह कहा जा रहा है कि इन दो स्थानों को आतंकवादियों से खतरा है, इसमें कुछ भी नया नहीं है. श्रीनगर हवाईअड्डा और अवंतीपोरा बेस को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया है. 2001 में श्रीनगर हवाईअड्डे के बाहरी गेट पर हुए हमले के बाद से ही यहां सुरक्षा चाक चौबंद है.'

इसे भी पढ़ें: इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने बहाया ज्‍यादा पसीना, तब मुस्‍लिम बाहुल्‍य सीटों पर भी बजा था डंका

अधिकारी ने कहा, 'इन स्थानों पर गार्ड को कम करने या सुरक्षा बढ़ाने का कोई सवाल ही नहीं है. सुरक्षा घटक और निगरानी उपकरण ग्रिड हमेशा अधिकतम अलर्ट पर रहते हैं.'

17 जनवरी, 2001 को आतंकवादियों ने श्रीनगर हवाईअड्डे के बाहरी गेट पर हमला किया था जिसमें छह आतंकवादी, तीन सुरक्षाकर्मी, एक बैंक अधिकारी और एक किशोर सहित 11 लोग मारे गए थे. बाहरी गेट मुख्य हवाईअड्डे की इमारत और रनवे से कम से कम एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Source : IANS

Indian Air Force Jammu and Kashmir Srinagar Airport terrorist-attack avantipura base
      
Advertisment