logo-image

जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Updated on: 09 Aug 2021, 10:25 PM

श्रीनगर:

स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त कर एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशेष इनपुट पर मेंढर थाना क्षेत्र में सांगड (तहसील मनकोट) के जंगलों में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ऑफ पुलिस के साथ बीएसएफ एवं सेना का एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने से दो एके-47 राइफल, चार एके-47 मैगजीन, एक चीनी पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, चार चीनी ग्रेनेड और चार डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.