logo-image

श्रीनगर: दिवाली पर पाक की साजिश नाकाम, 5 किलो की IED को नष्ट किया

इस आईईडी को नष्ट करने को लेकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया. इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. 

Updated on: 24 Oct 2022, 01:40 PM

highlights

  • सड़क के किनारे लगे डिवाइस का सेना ने पता लगाया
  • बैग में आईईडी विस्फोटक होने का दावा किया जा रहा था
  •  पुलिस और सुरक्षबलों ने इसे नष्ट कर दिया

नई दिल्ली:

श्रीनगर के बाहरी इलाके परिमपोरो क्षेत्र के नजदीक सुरक्षा बलों ने एक आईईडी (IED) को नष्ट किया है. यह पांच किलों सिलेंडर फिट आईईडी थी. सड़क के किनारे लगे डिवाइस का सेना ने पता लगाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिमपोरो क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया. इस बैग के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बैग में आईईडी विस्फोटक होने का दावा किया जा रहा था. पुलिस और सुरक्षाबलों ने जब इस बैग की तलाशी ली तो इसमें यूरिया के साथ गैस के सिलेंडर भी मिले. हालांकि सुरक्षबलों ने इसे नष्ट कर दिया. 

इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा रोड के अहस्टिंगों के क्षेत्र में 18 किलो आईईडी को बरामद किया था. इसी माह उत्तरी कश्मीर में स्थित कुपवाड़ा में एक आईईडी बरामद किया गया. सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया. दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस और सेना की टीम ने इस आईईडी का पता लगाया था. इस दौरान यातायात को तुरंत रोक दिया गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ता पहुंचा और बम को नष्ट कर दिया. पहले भी आतंकियों ने आईईडी के जरिए आतंक मचाने का काम किया है. मगर हर बार हमारे सुरक्षाबलों ने इसे विफल कर दिया. बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने जंगल में एक बैग को बरामद किया था. इस बैग में तीन आईईडी पाए गए थे. यहां पर भी आतंकियों के मनसूबे को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था.