logo-image

सृजन घोटाला: आरोपी की मौत के बाद नीतीश कुमार के खिलाफ लालू परिवार का 'हल्ला बोल'

रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंडल की मौत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Updated on: 21 Aug 2017, 12:52 PM

highlights

  • सृजन घोटाले के आरोपी महेश मंडल की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है
  • लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं
  • वहीं राबड़ी देवी ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी का इस्तीफा मांगा है

नई दिल्ली:

सृजन घोटाले के आरोपी महेश मंडल की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंडल की मौत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

लालू यादव ने कहा, 'मरने वाला आरोपी जनता दल यूनाइटेड के एक अमीर नेता के पिता थे।' लालू यादव ने हालांकि इस मामले में नीतीश की पार्टी के उस नेता का नाम नहीं लिया है।

आरोपी की मौत के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ट्वीट कर कहा, 'सृजन महाघोटाले में पहली मौत। 13 गिरफ्तार। उनमें से एक की मौत। मरने वाला भागलपुर में नीतीश की पार्टी के एक बहुत अमीर नेता का पिता था।'

लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस मामले में नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी का इस्तीफा मांगा है। राबड़ी देवी ने कहा, 'नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे के बिना इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है?'

महेश मंडल की रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो हुई। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। कैंसर के चलते महेश मंडल की किडनी खराब हो गई थी। सृजन घोटाले में आरोपी मंडल को 15 अगस्त को सृजन घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

वहीं लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोपी की मौत के बाद सृजन की तुलना मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से कर डाली। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, 'सृजन घोटाले में गिरफ़्तार जदयू नेता के पिता व आरोपी नाज़िर महेश मंडल की देर रात जेल में विषम परिस्थितियों मे मौत। व्यापम से भी व्यापक है सृजन।'

सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की अस्पताल में मौत

इससे एक दिन पहले भी लालू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर सृजन घोटाले की जांच रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाया था। लालू ने कहा, 'भागलपुर से जिए डीएम ने घोटाले की जांच का आदेश दिया, उसका तबादला कर दिया गया।'

उन्होंने कहा, '9 सितंबर 2013 को रिज़र्व बैंक ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर 'सृजन समिति' में हो रहे घोटाले और वितीय अनियमितता की जांच करने को कहा था। रिज़र्व बैंक ने को-ऑपरेटिव रजिस्ट्रार को भी कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री ने रिजर्व बैंक के सन्देह को भी दरकिनार करते हुए लगातार घोटालेबाजों का सहयोग किया।'

लालू ने कहा कि एक सीए ने बहुत पहले ही इस घोटाले की जानकारी दी थी, लेकिन नीतीश कुमार ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
नीतीश कुमार पर घोटाले को दबाने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि 2013 में जिले के तत्कालीन डीएम ने सृजन मामले की जांच का आदेश दिया था, लेकिन आज तक इस मामले की रिपोर्ट नहीं आई है।'

नीतीश कुमार और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी को घोटाले का जिम्मेदार ठहराते हुए लालू ने पूछा, 'आखिरकार सृजन घोटाले की जांच का आदेश देने वाले इस डीएम का तबादला क्यों किया गया और इस रिपोर्ट को दबाकर किसे फायदा पहुंचाया गया।'

वहीं महेश मंडल के परिजनों ने भी मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका इलाज सही ढंग से नहीं किया गया जिसके चलते उनकी मौत हुई। परिवारवालों का कहना है कि अगर महेश जिंदा होते को घोटाले से संबंधित कई और राज खोल सकते थे।

सृजन घोटाला: लालू ने पूछा, रिपोर्ट दबाकर किसे फायदा पहुंचा रहे हैं नीतीश, DM के तबादले पर उठाए सवाल