जानें क्‍यों है असदुद्दीन ओवैसी को श्रीश्री रविशंकर के अयोध्‍या विवाद के पैनल में होने को लेकर आपत्‍ति

अयोध्‍या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्‍यस्‍थता के लिए पैनल नियुक्‍त कर दिया है. इसके साथ ही अब राजनीति भी शुरू हो गई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
जानें क्‍यों है असदुद्दीन ओवैसी को श्रीश्री रविशंकर के अयोध्‍या विवाद के पैनल में होने को लेकर आपत्‍ति

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

अयोध्‍या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्‍यस्‍थता के लिए पैनल नियुक्‍त कर दिया है. इसके साथ ही अब राजनीति भी शुरू हो गई है. इस मामले में एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पैनल में नियुक्‍त किए गए आध्‍यात्‍मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को लेकर आपत्‍ति जताई है. 

Advertisment

ओवैसी के अनुसार, पूर्व में श्रीश्री रविशंकर ने मुसलमानों को लेकर कहा था- 'यदि मुसलमान अयोध्‍या मुद्दे पर अपना दावा नहीं छोड़ते हैं तो हिन्‍दुस्‍तान सीरिया बन जाएगा.' ओवैसी ने यह भी कहा- अच्‍छा होता सुप्रीम कोर्ट श्रीश्री रविशंकर के बदले किसी निष्‍पक्ष आदमी को पैनल में शामिल करता.

उधर, पैनल के अध्‍यक्ष बनाए गए जस्‍टिस खलीफुल्‍ला ने कहा, मुझे सुप्रीम कोर्ट ने ब ड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है. अभी मुझे आदेश की कॉपी नहीं मिली है. उन्‍होंने कहा- इस बारे में मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि पैनल पूरी जिम्‍मेदारी से अपना काम करेगा. हम विवाद को हल कराने के लिए सभी हरसंभव प्रयास करेंगे.

Mediation Panel Supreme Court Ayodhya Case Justice FM Khalifulla Ayodhya Sri Sri Ravishankar Sri Ram Panchu
      
Advertisment