logo-image

अयोध्या विवाद मामले में सभी पक्षकार कोर्ट के बाहर बातचीत से सुलझाएं मुद्दा: श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या विवाद मामले में एक बार फिर से कोर्ट के बाहर मामले को सुलझाने की सलाह दी है।

Updated on: 15 Dec 2017, 07:31 PM

नई दिल्ली:

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या विवाद मामले में एक बार फिर से कोर्ट के बाहर मामले को सुलझाने की सलाह दी है।

श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार को कहा, 'रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले को सुलझाने का सबसे बढ़िया तरीका ये होगा कि सभी पक्षकार कोर्ट के बाहर बातचीत कर इस बारे में एकमत होकर फ़ैसला लें।

चैम्बर ऑफ़ कामर्स द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में श्री श्री ने कहा, 'एक आदमी दोस्ती से जो हासिल कर सकता है वो विवाद से नहीं कर सकता। मैं सभी पक्षकारों से कहता हूं, दोनों समुदायों को साथ मिलकर अदालत के बाहर बातचीत कर इस मुद्दे का हल निकालना चाहिए।'

आगे उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब से वो अयोध्या से वापस आये हैं इस मुद्दे को लेकर कई लोग सकारात्मक रवैया दिखा रहे हैं।

हालांकि रविशंकर से जब कांग्रेस के उस आरोप पर जवाब मांगा गया जिसमें उन्हें केंद्र सरकार का एजेंट बताया गया था तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। 

राज्यसभा में पहले दिन के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

उन्होंने कहा, 'मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा लेकिन इतना ज़रूर कहूंगा कि मौं जो भी करता हूं मैं ख़ुद के निर्णय से करता हूं।'

इससे पहले उत्तर प्रदेश में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुलह कराने की कोशिश में जुटे श्री श्री रविशंकर ने 15 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

श्री श्री रविशंकर ने मुलाकात के दौरान अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर उनसे चर्चा की।

तीन तलाक: मोदी कैबिनेट ने बिल पर लगाई मुहर, अब संसद में होगा पेश