/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/28/41-sri-sri-ravi-shanker.jpg)
रवि शंकर, आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक (फाइल फोटो)
अयोध्या विवाद में सुलह की पहल पर जारी अटकलों के बीच आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने कहा है कि अब बातचीत को लेकर देश के हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा, 'हालात अब बदल गए हैं। लोग शांति चाहते हैं।'
रवि शंकर ने कहा, 'हमें एक मंच की जरूरत है जहां दोनों समुदाय के लोग भाईचारे की अहमियत को दिखा सकें।'
आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक ने बताया, 'इससे पहले 2003-04 में भी कोशिशें हुए थी लेकिन आज माहौल ज़्यादा सकारात्मक हैं। मैं अपनी क्षमता के हिसाब से काम कर रहा हूं। यह गैर-राजनीतिक है।'
There were efforts is 2003-04 also but environment more positive now. Doing this in my own capacity, it is non-political: Sri Sri #RamTemplepic.twitter.com/cYZqw7ChKl
— ANI (@ANI) October 28, 2017
इससे पहले बाबरी एक्शन कमेटी ने शुक्रवार को इस बात का खंडन करते हुए कहा था उनकी इस मामले में रविशंकर से कोई मुलाकात नहीं हुई है।
बाबरी एक्शन कमेटी के सदस्य हाजी महबूब ने कहा था, 'काफी पहले रवि शंकर के मध्यस्थों में से एक ने कहा था कि वह मुझसे बात करना चाहता है और मैंने इसका स्वागत किया। संभव हो कि उन्होंने हिंदू प्रतिनिधियों से भी बात की हो लेकिन उन्होंने हमसे कभी कोई बात नहीं कि और न ही कोई मैसेज दिया है। '
हाजी महबूब ने कहा, 'अगर वह हमसे बात करना चाहते हैं तो हमें बात करने में और मामला सुलझाने में कोई समस्या नहीं है।'
अयोध्या जमीन विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC से कहा, 10 दिनों के भीतर पर्यवेक्षक नियुक्त करें
यह खंडन उन ख़बरों के बाद आया था कि जिसमें कहा जा रहा था कि श्री श्री रवि शंकर अयोध्या मामले में अदालत के बाहर मामला सुलझाने में मदद करना चाहते हैं। खबरों में कहा गया था कि रविशंकर ने निर्मोही अखाड़ा दल और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 5 दिसंबर से सुनवाई करने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अयोध्या मामले में श्री श्री की मध्यस्थ की पहल की तारीफ की है।
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जल्द दायर करेगी याचिका
वरिष्ठ कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने कहा, 'हालांकि इस मामले के विचाराधीन होने के बावजूद अदालत ने बातचीत का विकल्प दिया था। अगर समस्या को हल करने के लिए श्री श्री रवि शंकर ने प्रयास किए हैं, तो इसका स्वागत करना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'मुद्दा यह है कि सभी संबंधित पक्षों के साथ उचित रूप से चर्चा की जानी चाहिए और किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। यह सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझे तो यह देश के लिए अच्छा है।'
यह भी पढ़ें: BIGG BOSS 11: ढिंचैक पूजा ने घर में तैयार किया नया गाना, देखें वीडियो
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau