दिल्ली दंगल से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पर दीपक चौरसिया के साथ बहस

एक अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र जारी कर चुकी है.

एक अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र जारी कर चुकी है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दिल्ली दंगल से पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पर दीपक चौरसिया के साथ बहस

दीपक चौरसिया( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं इसके पहले सभी राजनीतिक दलों ने अब रण में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है. इसी समय दिल्ली दंगल से पहले एक बार फिर राम मंदिर मुद्दा फिर से गरम हो उठा है. भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट, 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र' की स्थापना से संबंधित गजट अधिसूचना जारी कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नव गठित ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का कार्यालय दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में होगा. एक अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि के आवंटन का पत्र जारी कर चुकी है. न्यूज नेशन पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ हम अयोध्या से सईद इकबाल अंसारी और सत्येंद्र दास राम जन्म भूमिमंदिर के पुजारी इस बहस में शामिल हुए सबने अपनी राय रखते हुए क्या कुछ कहा देखें इस वीडियो में.

Advertisment

वहीं दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली का राजनीतिक पारा आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला के वायरल वीडियो के बाद और चढ़ गया. इस वीडियो में अमानतुल्ला खान अल्लाह का नाम लेकर किन्हीं जालिमों को खत्म करने की बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट किया है जबकि न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है  इस दौरान खोज खबर शो के दौरान कथित तौर पर अमानतु्ल्लाह खान के बयान पर आप, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश मिश्रा, कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला आप नेता घृणेंद्र भारद्वाज एआईआईए अध्य़क्ष साजिद राशिदी, धर्म गुरू आचार्य विक्रमादित्य के साथ बीजेपी नेता हरीश खुराना शामिल हुए और इनसब ने अपनी-अपनी राय रखी. देखें इस वीडियो में 

deepak-chaurasia Delhi assembly Election Sri Ram Janmbhumi Debate on News Nation
      
Advertisment