/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/17/rameshwaram-fishermen-78.jpg)
मछुआरा संघ( Photo Credit : Social Media)
श्रीलंकाई नौसेना ने भारत के 21 मछुआरों को पकड़ लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह भी खबर सामने आ रही है कि दो नावों को जब्त कर लिया गया है. यह खबर खुद रामेश्वरम मछुआरा संघ ने दी है. शुक्रवार को बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई नौसेना ने जाफना प्रायद्वीप में कराईनगर के तट से कम से कम 15 भारतीय मछुआरों को हिरासत में ले लिया. श्रीलंकाई नौसेना ने आरोप लगाया कि भारतीय मछुआरे द्वीप राष्ट्र के जलक्षेत्र में घुस गए थे और इसलिए यह कार्रवाई की गई. नौसेना ने इस पूरे मामले को अपने नियंत्रण में लेकर मत्स्य निदेशालय को भेज दिया.
Rameswaram: 21 fishermen were apprehended and two of their boats were seized by the Sri Lankan Navy.
Source: Rameswaram Fishermen Association
— ANI (@ANI) March 17, 2024
अक्सर होती हैं ऐसी घटनाएं
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच मछुआरों को लेकर अक्सर विवाद होते रहते हैं. श्रीलंकाई नौसेना ने पाक जलडमरूमध्य में भारतीय मछुआरों पर फायरिंग भी की है. इससे पहले भी कई नावें जब्त की जा चुकी हैं. पिछले साल श्रीलंकाई नौसेना ने 240 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया था और 35 नावें भी जब्त कर ली थीं.
Source : News Nation Bureau