logo-image

आज तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुँचेंगे श्रीलंका के पीएम, होगी द्वीपक्षीय वार्ता

सार्क सम्मेलन रद्द होने के बाद भारत आ रहे श्रीलंका के पीएम के बयान पर रहेंगी नज़रें

Updated on: 04 Oct 2016, 11:06 AM

नई दिल्ली:

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे आज मंगलवार को तीन दिवसिय दौरे के लिए दिल्ली पहुँचेंगे। वो बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्वीपक्षीय वार्ता करेंगे। बुधवार को विक्रमसिंघे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मीटिंग भी करेंगे।

श्रीलंकन प्रधानमंत्री का ये दौरा बेहद महत्तवपूर्ण माना जा रहा है ऐसे समय में जब पाक में होने वाली सार्क की बैठकर रद्द हो गई है। हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्द जैसे हालात हैं। उधर पाकिस्तान के आतंकवाद के कारण ये सार्क सम्मेलन रद्द हो गई जो कि नवंबर में इस्लामाबाद में आयोजित होनी थी।

दरअसल उरी में हुए आतंकी हमले में 19 जवानों की शहादत के बाद भारत ने पाकिस्तान में होने वाले इस बैठक में हिस्सा ना लेने का फैसला किया था। भारत के रूख के बाद अफगानिस्तान बांगलादेश और भूटान ने भी पाकिस्तान में होने वाली इस सार्क सम्मेलन को बॉय काट करने का फैसला किया।