महमूद अख्तर का खुलासा, 16 अन्य पाकिस्तानी अधिकारी भी हैं जासूसी में शामिल

महमूद अख्तर ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट से जुड़े हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
महमूद अख्तर का खुलासा, 16 अन्य पाकिस्तानी अधिकारी भी हैं जासूसी में शामिल

पाकिस्तानी जासूस महमूद अख्तर

भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के द्वारा चल रहे जासूसी रैकेट में 16 और कर्मचारियों का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस और खुफिया जांच एजेंसियों की पूछताछ में महमूद अख्तर ने कई और खुलासे किए हैं। पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले अधिकारी महमूद अख्तर को दिल्ली पुलिस ने जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया था।

Advertisment

महमूद अख्तर ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग के 16 और कर्मचारी जासूसी रैकेट से जुड़े हैं। अख्तर के अनुसार ये सभी जासूस अलग-अलग क्षेत्रो में काम कर रहे हैं।

भारतीय जांच एजेंसी को अख्तर के इस खुलासे को लेकर जांच करने को कहा गया है। जांच के दौरान अगर अख्तर के दावे सही पाए गए तो इन सब पर आगे की कार्रवाई के लिए विदेश मंत्रालय को खत लिखा जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी अख्तर से जासूसी के आरोप में पूछताछ कर रही है। कूटनीतिक नियमों के तहत दिल्ली पुलिस ने महमूद को गिरफ्तार तो नहीं किया लेकिन उसे 48 घंटे में भारत छोड़ने का फरमान सुनाया था।

Source : News Nation Bureau

INDIA Pak High Commission Pakistan Spy High Commission pakistan
      
Advertisment