सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव का बयान, ना किसी दल में जाऊंगा, ना अपनी पार्टी बनाऊंगा'

यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद अफवाहों का बाज़ार गर्म था कि शिवपाल सिंह यादव कोई नई पार्टी बना सकते हैं,लेकिन इन अटकलों को विराम देते हुए उन्होंने साफ कर दिया है कि वे ना तो कोई नई पार्टी बना रहे हैं और ना ही किसी और दल में जा रहे हैं।

यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद अफवाहों का बाज़ार गर्म था कि शिवपाल सिंह यादव कोई नई पार्टी बना सकते हैं,लेकिन इन अटकलों को विराम देते हुए उन्होंने साफ कर दिया है कि वे ना तो कोई नई पार्टी बना रहे हैं और ना ही किसी और दल में जा रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव का बयान, ना किसी दल में जाऊंगा, ना अपनी पार्टी बनाऊंगा'

Shivpal Yadav File Photo

यूपी विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार के बाद अफवाहों का बाज़ार गर्म था कि शिवपाल सिंह यादव कोई नई पार्टी बना सकते हैं,लेकिन इन अटकलों को विराम देते हुए उन्होंने साफ कर दिया है कि वे ना तो कोई नई पार्टी बना रहे हैं और ना ही किसी और दल में जा रहे हैं।

Advertisment

कस्बा करहल में रविवार को स्कूल का उद्घाटन करने आए पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि जिन लोगों को बिना मेहनत किए सब कुछ मिल जाता है वे समय पर सही नहीं सोच पाते। उन्होंने कहा कि जो बच्चे माता—पिता का सम्मान नहीं करते, वो बच्चे तरक्की नहीं कर सकते हैं। मनुष्य को संस्कारवान होना चाहिए। संस्कार को नहीं भूलना चाहिए अन्यथा ऐसे लोग पतन की ओर चले जाते हैं।

और पढ़ें: मुलायम ने बुलाई समाजवादी पार्टी MLA की बैठक, अखिलेश ने कहा, नहीं जाना

नई पार्टी बनाने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि नई पार्टी बनाने का फैसला उन्होंने नेताजी पर छोड़ दिया है। नेताजी ही नई पार्टी पर फैसला लेंगे। मैं नेताजी के साथ हूं।

इससे पहले मैनपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी अखिलेश के लिए कहा था कि जो बेटा अपने बाप का नहीं हो सकता है, वह आपका क्या होगा। पिछले कुछ साल में मेरा इतना अपमान नहीं हुआ।

मुलायम ने कहा कि यूपी चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि जो बेटा बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा। और सही कहा था। अखिलेश ने इस बात का कभी खंडन नहीं किया। हमारे लोगों ने ही लोगों को ये बोलने का मौका दिया। मोदी के एक बयान का उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ा असर हो गया।

और पढ़ें: यूपी: फतेहपुर के जहानाबाद के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस लीक, कई मजदूर फंसे

Source : News Nation Bureau

statement SP leader Shivpal yadav
Advertisment