डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ले रहा है सुवर्णा और वीरधवल खाड़े जैसे स्पोर्टस यूथ आईकन का सहारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'लकी ग्राहक योजना' और 'डिजि-धन व्‍यापार योजना' को कामयाब बनाने के लिए नीति आयोग अपने साथ युवाओं को जोड़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'लकी ग्राहक योजना' और 'डिजि-धन व्‍यापार योजना' को कामयाब बनाने के लिए नीति आयोग अपने साथ युवाओं को जोड़ रहा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ले रहा है सुवर्णा और वीरधवल खाड़े जैसे स्पोर्टस यूथ आईकन का सहारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'लकी ग्राहक योजना' और 'डिजि-धन व्‍यापार योजना' को कामयाब बनाने के लिए नीति आयोग अपने साथ युवाओं को जोड़ रहा है। सरकार कालेधन को रोकने के लिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार ने मुक्केबाजी चैंपियन सुवर्णा और युवा तैराक वीरधवल खाड़े की मदद से इसे प्रमोट कर रहें हैं।

Advertisment

भारत की मुक्केबाजी चैंपियन सुवर्णा भी सरकार के काले धन के खिलाफ लड़ाई का समर्थन कर रही है और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है।

सुवर्णा के अलावा युवा तैराक वीरधवल खाड़े युवाओं का आग्रह करते नजर आए कि वह डीजिटल पेमेंट का प्रयोग करे।

आज मुंबई में हुई प्रतियोगिता में विजेताओं को इनाम दिया गया। इनाम पाने वालों में कई युवा थे। ऐसे में इस योजना में सरकार को युवाओं को जोड़ने की पहल कामयाब होती दिखाी दे रही है।

NITI Aayog Suvarna Bartakke Virdhawal Khade
      
Advertisment