logo-image

ऋषि कपूर के निधन से खेल जगत दुखी, भारत और पाकिस्‍तान से आई संवेदनाएं

ऋषि कपूर का मुम्बई के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. वह 2018 से ल्यूकीमिया यानी रक्‍त के कैंसर से जूझ रहे थे.

Updated on: 30 Apr 2020, 02:42 PM

New Delhi:

ऋषि कपूर का मुम्बई के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. वह 2018 से ल्यूकीमिया यानी रक्‍त के कैंसर से जूझ रहे थे. ऋषि कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी के मशहूर अभिनेता ऋषि के परिवार में पत्नी नीतू कपूर, बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर हैं. सांस लेने में तकलीफ के बाद बुधवार को उन्हें एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की पूरी लव स्‍टोरी, युवराज सिंह बोले- उसे मत देख वो मेरी बहन है

दुख की घड़ी में क्रिकेटरों ने भी अपनी अपनी बात रखी है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, (Very very sad to hear about the passing away of Rishi ji. I grew up watching his movies and he was always very gracious when we met over the years. May his soul Rest in Peace. My heartfelt condolences to Neetu ji, Ranbir and the whole Kapoor family.) सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि ऋषि जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और जब हम वर्षों पहले में मिले तो वे हमेशा बहुत शालीन थे. उनकी आत्मा को शांति मिले. नीतू जी, रणबीर और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.  वहीं टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने भी ट्वीट किया. विराट कोहली ने लिखा, (This is unreal and unbelievable. Yesterday Irrfan Khan and today Rishi Kapoor ji. It's hard to accept this as a legend passes away today. My condolences to the family and may his soul rest in peace) यह असत्य और अविश्वसनीय है. कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी. यह स्वीकार करना कठिन है. परिवार के प्रति मेरी संवेदना और उनकी आत्मा को शांति मिले. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने भी ट्वीटर पर लिखा है, (Shocking to say the least. Never a dull moment with #RishiKapoor around. A laugh a minute. My prayers and thoughts are with Neetu ji, Ranbir and Riddhima. God bless his soul Folded hands #RIPLegend) चौंकाने वाली खबर. कम से कम कहने के लिए. #RishiKapoor के साथ हर मिनट एक मिनट हंसी. मेरी प्रार्थना नीतू जी, रणबीर और रिद्धिमा के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को आशीर्वाद दे हाथ जोड़ #RIPLegend.

यह भी पढ़ें ः शोएब अख्‍तर कानूनी पचड़े में पड़े, भेजा नोटिस, जानें क्‍यों

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, एक जिंदगी...इसे पूरी तरह से खुशी से जियो...और कुछ मायने नहीं रखता...बस याद दिलाया. आप दोनों की कमी महसूस होगी. पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं. ओम शांति. पूर्व क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी संवेदनाएं. भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्वीट किया, दो दिन के अंदर दो महान अभिनेताओं को खोना अविश्वसनीय है, ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओलंपिक कांस्य पदकधारी पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा, सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर जी का जाना बहुत आहत कर रहा है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को संबल प्रदान करे. ओम शांति.

यह भी पढ़ें ः Happy BirthDay Hitman : हिटमैन रोहित शर्मा ने जो किया वो आज तक कोई नहीं कर सका

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कहा, ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने ट्वीट किया, विश्व सिनेमा के लिए दुखद हफ्ता. दुखी हूं. ऋषि कपूर के निधन से एक युग समाप्त हो गया लेकिन आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

(इनपुट भाषा )