AK-47 लेकर गायब SPO आतंक की राह पर, हिजबुल के साथ जुड़ा

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले सप्ताह 8 हथियारों को लेकर भागा विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
AK-47 लेकर गायब SPO आतंक की राह पर, हिजबुल के साथ जुड़ा

फरार एसपीओ आदिल बशीर

जम्मू एवं कश्मीर में पिछले सप्ताह 8 हथियारों को लेकर भागा विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ गया है. हिजबुल कमांडर जीनत-उल-इस्लाम के साथ एके-47 राइफल लिए एसपीओ आदिल बशीर की तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisment

पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक नागरिक की पहचान की है जिसने आदिल की मदद की. एसपीओ आदिल शोपियां जिले का रहने वाला है और वह श्रीनगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित विधायक एजाज मीर के सरकारी आवास से सात एके-47 राइफलें और एक पिस्तौल लेकर फरार हो गया था.

घटना के दौरान विधायक जम्मू में थे. पुलिस ने विधायक के 10 निजी सुरक्षाकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

और पढ़ें : किसान यात्रा को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं, गाजीपुर-महाराजपुर बॉर्डर सील

Source : News Nation Bureau

Spo Adil Bashir jammu-kashmir AK 47 Terrorist organization Hizbul Mujahideen
      
Advertisment