अमेरिका के लिए उड़ान शुरू करेगी स्पाइसजेट, अनुसूचित एयरलाइन का दर्जा मिला

बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में स्पाइसजेट ने कहा कि उसे भारत की अनुसूचित एयरलाइन के रूप में मान्यता दी गई है और वह दोनों देशों के बीच सहमति वाली सेवाओं का परिचालन कर सकेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
SpiceJet

स्पाइसजेट (SpiceJet)( Photo Credit : IANS)

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) अमेरिका के लिए उड़ान शुरू करेगी. स्पाइसजेट अब ‘भारत की अनुसूचित’ विमानन कंपनियों में शामिल हो गई है. स्पाइसजेट देश की पहली बजट एयरलाइन है जो अमेरिका के लिए उड़ानों का परिचालन शुरू करने जा रही है. अभी सिर्फ राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ही भारत-अमेरिका मार्ग पर उड़ानों का परिचालन करती है. बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में स्पाइसजेट ने कहा कि उसे भारत की अनुसूचित एयरलाइन के रूप में मान्यता दी गई है और वह दोनों देशों के बीच सहमति वाली सेवाओं का परिचालन कर सकेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में हो गई इतनी बढ़ोतरी

22 मार्च से स्थगित हैं देश में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक हवाई यात्री सेवाएं
कंपनी ने कहा है कि वह भारत और अमेरिका के बीच हवाई सेवा करार के अनुरूप परिचालन करेगी. कोरोना वायरस महामारी की वजह से 22 मार्च से देश में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक हवाई यात्री सेवाएं स्थगित हैं. स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच परिचालन के लिए भारतीय अनुसूचित एयरलाइन का दर्जा मिलने से कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजना को अधिक बेहतर तरीके से बना सकेगी. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से यह मानता हूं कि प्रत्येक प्रतिकूल परिस्थिति में एक अवसर होता है और मौजूदा संकट में स्पाइसजेट ने उबरते हुए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

spicejet-news International flights spicejet latest-spicejet-news
      
Advertisment