पुणे: स्पाइसजेट फ्लाइट में यात्री के पास मिले 22 जिंदा कारतूस, मचा हड़कंप

बेंगलुरु जा रहे स्पाइसजेट फ्लाइट में गुरुवार को जिंदा कारतूस बरामद किया गया. स्पाइसजेट के एक यात्री के पास से .22 कैलीबर के 22 जिंदा कारतूस पाया गया.

बेंगलुरु जा रहे स्पाइसजेट फ्लाइट में गुरुवार को जिंदा कारतूस बरामद किया गया. स्पाइसजेट के एक यात्री के पास से .22 कैलीबर के 22 जिंदा कारतूस पाया गया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पुणे: स्पाइसजेट फ्लाइट में यात्री के पास मिले 22 जिंदा कारतूस, मचा हड़कंप

SpiceJet flight

बेंगलुरु जा रहे स्पाइसजेट फ्लाइट में गुरुवार को जिंदा कारतूस बरामद किया गया. स्पाइसजेट के एक यात्री के पास से .22 कैलीबर के 22 जिंदा कारतूस पाया गया. किसी भी तरह का वैध दस्तावेज न दिखा पाने के बाद एयरलाइन के स्टाफ ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  घटना सुबह तकरीबन 4:45 बजे की है. पुणे से बेंगलुरु जाने वाले स्पाइसजेट के विमान SG-519 के उड़ान भरने से पहले ही फ्लाइट के स्टाफ ने एक यात्री के बैग से 22 जिंदा कारतूस बरामद किए, ये कारतूस 0.22 बोर के थे. पसेंजर के बैग से कारतूस मिलने के बाद फ्लाइट के स्टाफ में हड़कंप मच गया.

Advertisment

यात्री से पूछताछ के बाद उससे कारतूस से जुड़े दस्तावेज मांगे गए लेकिन वह ऐसा कोई भी दस्तावेज फ्लाइट के कर्मचारियों के सामने नहीं रख पाया. इसके अलावा कर्मचारियों के पूछे गए सवालों का जवाब भी नहीं दे पाया जिसकें बाद व्यक्ति पर संदेह बढ़ गया. आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उस यात्री को पुलिस को सौंप दिया गया है.

वहीं मुंबई से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-13 में तकनीकी खराबी आने की वजह से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही उसे मुंबई एयरपोर्ट पर वापस लैंड करा दी गई.

Spicejet passenger spicejet 22 live rounds detected spicejet-flight
Advertisment