SPICEJET के मेगा मॉनसून सेल से सिर्फ 699 रुपये में लें हवाई सफर का लुत्फ

एक तरफ देश में मानसून ने दस्तक दी है वहीं दूसरी तरफ घूमने के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। एयरलाइन कंपनियों ने मानसून के लिए सस्ते हवाई टिकटों के ऑफर निकालें हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
SPICEJET के मेगा मॉनसून सेल से सिर्फ 699 रुपये में लें हवाई सफर का लुत्फ

स्पाइस जेट (फाइल)

एक तरफ देश में मानसून ने दस्तक दी है वहीं दूसरी तरफ घूमने के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। एयरलाइन कंपनियों ने मानसून के लिए सस्ते हवाई टिकटों के ऑफर निकालें हैं। इन ऑफर्स में आप 699 रुपये में ही हवाई सफर का लुत्फ ले सकते हैं।

Advertisment

लो कॉस्ट डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को मानसून सेल में 699 रुपये से हवाई सफर की शुरुआत की है। स्पाइसजेट मानसून ऑफर की सेल सिर्फ डायरेक्ट उड़ानों पर हैं। यह ऑफर 28 जून से शुरू होकर 04 जुलाई तक चलेगा।

इस सेल के तहत 14 जुलाई से 24 मार्च 2018 तक की यात्रा के टिकट बुक कराए जा सकेंगे। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि जम्मू और श्रीनगर, गुवाहाटी और अगरतला और आइजॉल और गुवाहाटी जैसे एयरपोर्ट्स के बीच फ्लाइट का कुल किराया 699 रुपये से शुरू होगा।

दिल्ली से चंडीगढ़ और दिल्ली से अमृतसर 1199 रुपये में आप हवाई सफर के जरिए इन शहरों तक पहुंच सकते हैं।

और पढ़ें: महागठबंधन की 'गांठ' पड़ी कमजोर

और पढ़ें: खट्टर सरकार का विवादित विज्ञापन, लिखा- घूंघट की आन-बान, म्हारे हरियाणा की पहचान

Source : News Nation Bureau

spicejet flight tickets Air tickets monsoon mega sale
      
Advertisment