उड़ान योजना के तहत SpiceJet ने कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा शुरू की

किफायती यात्री विमानन सेवा प्रदाता कंपनी, स्पाइसजेट ने मंगलवार से कानपुर और दिल्ली के बीच पहली उड़ान सेवा शुरू कर दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
उड़ान योजना के तहत SpiceJet ने कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा शुरू की

स्पाइसजेट फ्लाइट (PTI फोटो)

किफायती यात्री विमानन सेवा प्रदाता कंपनी, स्पाइसजेट ने मंगलवार से कानपुर और दिल्ली के बीच पहली उड़ान सेवा शुरू कर दी। यह उड़ान सेवा क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना, 'उड़ान' के तहत शुरू की गई है।

Advertisment

स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, 'स्पाइसजेट शुरू से ही 'उड़ान' योजना की सबसे उत्साही समर्थक रही है। 'उड़ान' के अंतर्गत संचालित उड़ानों के लिए जुलाई एक मील का पत्थर साबित होगा।'

उन्होंने कहा, 'कानपुर के जुड़ने के साथ, स्पाइसजेट 'उड़ान' के अंतर्गत प्रतिदिन 15 उड़ानें संचालित करने लगी है और हमने इन सभी मार्गो पर काफी संभावनाएं देखी हैं।'

और पढ़ें: बारिश के आसार के बीच 3,499 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

Source : IANS

spicejet-flight low cost flight launches Delhi Kanpur flight
      
Advertisment