स्पाइस जेट (एएनआई)
मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान स्पाइस जेट के एक विमान का पहिया कीचड़ में फस गया और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को निकालने के लिए शूट (फिसलनी) भेजा गया है। हालांकि अभी तक विमान से आग औऱ धुआं उठने की कोई ख़बर सामने नहीं आई है। स्पाइस जेट की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि हवाई जहाज़ में सवार सभी 183 यात्री ठीक हैं और उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है।
स्पाइस जेट ने विमान के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए बताया, 'विमान संख्या SG-703 जो वाराणसी से मुंबई आ रहा था और इसमें कुल 183 पैसेंजर सवार थे। रनवे संख्या 27 पर कीचड़ होने की वजह से लैंडिंग के दौरान विमान का पहिया फस गया।'
Flight SG-703 Varanasi-Mumbai, with 183 passengers, overshot Runway 27 on landing at Mumbai Airport, due to wet runway after rain: SpiceJet
— ANI (@ANI) September 19, 2017
उन्होंने बताया, 'सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर अराइवल हॉल पहुंचा दिया गया है।'
All passengers deplaned safely and have been taken to the arrival hall: SpiceJet on flight that overshot runway at Mumbai Airport
— ANI (@ANI) September 19, 2017
ज़ाहिर है लैडिंग के दौरान विमान रनवे पर काफी रफ्तार में होता है। ऐसे में एकाएक पहिए का फसना किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकता था। अच्छी बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री विमान से सुरक्षित नीचे उतर आए।
रॉकेट मैन अपने लोगों और भ्रष्ट शासन के लिए आत्मघाती मिशन पर: ट्रंप
Source : News Nation Bureau