New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/12/spicejet-90.jpg)
हादसे की तस्वीर
स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट SG-58 की जयपुर ऐयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि विमान के पिछले हिस्से का 1 टायर फट गया था. हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षित तरीके से विमान की लैंडिंग हुई. बताया जा रहा है कि विमान की लैंडिंग सुबह 9:03 पर जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से कराई गई. विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं.
Advertisment
इसके बाद फ्लाइट को पार्किंग संख्या 12 पर खड़ा किया गया और विमान यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया. फिलहाल अब इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार एसजी-58 फ्लाइट में 189 यात्री सवार थे और एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान टायर फट गया. घटना सुबह करीब 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर घटित हुई.
Source : News Nation Bureau