मुंबई से गोरखपुर जा रहे विमान के विंडशील्ड का शीशा टूटा, इमरजेंसी लैंडिंग

SpiceJet Aircraft: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज यानी शनिवार को स्पाइसजेट के विमान उस समय लैंड कराना पड़ गया जब वो मुंबई से गोरखपुर जा रहा है था.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
SpiceJet Aircraft

SpiceJet Aircraft( Photo Credit : ani)

SpiceJet Aircraft: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज यानी शनिवार को स्पाइसजेट के विमान उस समय लैंड कराना पड़ गया जब वो मुंबई से गोरखपुर जा रहा है था. हालांकि इस दौरान किसी तरह की नुकसान रिकॉर्ड नहीं किया गया. जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान SG-385 (मुंबई-गोरखपुर) संचालित करने के लिए निर्धारित था. क्रूज के दौरान, विंडशील्ड का बाहरी फलक टूटा हुआ देखा गया था। PIC ने वापस मुंबई लौटने का फैसला किया। एटीसी को अवगत करा दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतर गया है.

Advertisment

हालांकि यात्रा के दौरान किन कारणों से विमान के विंडशील्ड पर क्रैक आए अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं लग पाई है. माना जा रहा है कि कोई तकनीकी खराबी रही या फिर कोई दूसरी वजह ऐसा हुआ होगा. अभी तक एयरलाइन ने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने सिर्फ घटना की जानकारी दी है, ये भी बताया गया है कि वापस मुंबई लैंड करने का फैसला PIC ने लिया था.

Source : News Nation Bureau

spicejet-news spicejet-aircraft spicejet-update spicejet-flight latest-spicejet-news
      
Advertisment