/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/31/91-GJJ.jpg)
स्पाइसजेट (PTI)
चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट द्वारा एयरहोस्टेस के साथ कथित रूप से बदसलूकी की शर्मनाक घटना सामने आई है।
गुस्साई एयरहोस्टेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह एयरलाइन पर कथित रूप से कपड़े उतरवाकर तलाशी करने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस दावे को एयरलाइन ने इंकार कर दिया है। क्रू मेंबर्स ने आरोप लगाया है कि चोरी के संदेह में उनकी तलाशी ली गई।
स्पाइसजेट ने इस बात की पुष्टि की कि सिक्यॉरिटी टीम ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत 28 और 29 मार्च की रात को कुछ जगहों पर 'कपड़े छू-छूकर तलाशी’ ली। हालांकि, एयरलाइन ने कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने के आरोप को खारिज कर दिया।
A few cases of pilferage were detected & appropriate disciplinary action has been initiated. These searches are not only a normal aviation industry practice but also in multiple industries across the world: SpiceJet statement on reports of crew strip-searched by the airline pic.twitter.com/rs3m8n8JDy
— ANI (@ANI) March 31, 2018
और पढ़ें: AMU के अस्पताल में बिस्तर से बांधे दो मरीजों के हाथ-पैर, एक की मौत, CMO ने दिया बेतुका बयान
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एसओपी से हटकर तलाशी लिये जाने के आरोपों की जांच की जा रही है और किसी के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें: CBSE पेपर लीक: गूगल ने क्राइम ब्रांच को भेजा जवाब, विसलब्लोअर की ई-मेल आईडी की मांगी थी जानकारी
Source : News Nation Bureau