/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/19/flight-55.jpg)
Spice jet( Photo Credit : ani)
स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट दिल्ली से शिरडी के लिए दोपहर 2:50 बजे टेक आफ की. इसे शाम 4.30 बजे शिरडी में उतरना था. मगर खराब मौसम का हवाला देते हुए फ्लाइट को शिरडी एयरपोर्ट (Airport) के बजाय मुंबई एयरपोर्ट पर उतार गया. यात्रियों की शिकायत है कि वह बीते करीब 5 घंटे यात्री विमान में ही थे. इस दौरान एसी बंद होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. सभी भूख से परेशान हो उठे. बाद में उन्हें बस से शिर्डी (Shirdi) भेजा गया. स्पाइस जेट के इस विमान को शिरडी में नहीं उतारे जाने की वजह पहले तकनीकी समस्या बताई गई. मगर बाद में इसकी वजह साफ हो पाई. दरअसल तकनीकी खराबी नहीं बल्कि खराब मौसम की वजह से शिरडी नहीं उतारा जा सका. शिरडी में न उतर पाने के कारण से यात्रियों को मुंबई में उतारा गया. कई घंटे तक यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल देखा गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
SpiceJet flight SG 953 operating from Delhi to Shirdi was diverted to Mumbai due to bad weather. The passengers are being offered surface transport to Shirdi from Mumbai. Safety of passengers, crew and aircraft is paramount at SpiceJet: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/nztUhyl9oe
— ANI (@ANI) May 19, 2022
यात्रियों ने नाराजगी जताई
यात्रियों को काफी देर तक मुंबई एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. दो घंटे के सफर के लिए उन्हें पांच घंटे की मुसीबत झेलनी पड़ी. यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरपोर्ट में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई. लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के कारण यात्रियों ने राहत की सांस ली. इन यात्रियों को बस के जरिए शिरडी पहुंचाया गया.
HIGHLIGHTS
- फ्लाइट को शिरडी एयरपोर्ट के बजाय मुंबई एयरपोर्ट पर उतार गया
- यात्रियों की शिकायत है कि वह बीते करीब 5 घंटे यात्री विमान में ही थे