स्पाइसजेट के तकनीशियन की कोलकाता हवाईअड्डे पर कैसे हुई मौत, फोटो देख आप दहल जाएंगे

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, वह क्यू400 विमान में रख-रखाव का कार्य कर रहा था, तभी दुर्घटनावश लेंडिंग गियर के दरवाजे में वह फंस गया.

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, वह क्यू400 विमान में रख-रखाव का कार्य कर रहा था, तभी दुर्घटनावश लेंडिंग गियर के दरवाजे में वह फंस गया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
स्पाइसजेट के तकनीशियन की कोलकाता हवाईअड्डे पर कैसे हुई मौत, फोटो देख आप दहल जाएंगे

स्पाइसजेट के तकनीशियन की कोलकाता हवाईअड्डे पर दुर्घटना में मौत

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार तड़के एक विमान का रख-रखाव संबंधी काम करते समय स्पाइसजेट के एक तकनीशियन की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक प्रशिक्षु तकनीशियन रोहित भूषण पांडे की बुधवार तड़के 1.45 पर मौत हो गई. हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "वह क्यू400 विमान में रख-रखाव का कार्य कर रहा था, तभी दुर्घटनावश लेंडिंग गियर के दरवाजे में वह फंस गया.

Advertisment

उसकी मौत लगभग घटनास्थल पर ही हो गई थी." अधिकारी ने कहा, "नागरिक विमानन के महानिदेशक घटना की जांच कराएंगे." स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के समय पांडे खंड संख्या 32 में पार्क विमान के राइट हैंड मैन लेंडिंग गियर व्हील वेल क्षेत्र में काम कर रहा था.

2 जुलाई को मुंबई में रनवे से फिसल गया था स्‍पाइसजेट का विमान

इससे पहले मुंबई में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुंबई में रात को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट (Spice Jet) की फ्लाइट 6237 मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे पर फिसल गया. बता दें कि यह फ्लाइट जयपुर से मुंबई आ रही थी. फ्लाइट के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान हादसा हुआ. हादसे के बाद एयरपोर्ट के मुख्य रनवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक रात में हुए हादसे में सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है. हालांकि कुछ यात्रियों ने बताया कि लैंडिंग की वजह से 3-4 यात्रियों को मामूली चोट आईं. जानकारी के अनुसार हादसा होने से मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर असर पड़ा.

Source : IANS

spicejet Kolkata Airport Spice Jet Employee Q-400 landing gear
Advertisment