logo-image

टीकरी बोर्डर पर तेज रफ्तार ट्रक ने 3 महिला किसानों की जान ली

टीकरी बोर्डर पर तेज रफ्तार ट्रक ने 3 महिला किसानों की जान ली

Updated on: 28 Oct 2021, 11:45 AM

नई दिल्ली:

टीकरी सीमा पर विरोध स्थल के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर पंजाब की तीन महिला किसानों की मौत हो गई।

सुबह करीब छह बजे हुई इस दुर्घटना में दो अन्य महिला किसान भी जख्मी हो गईं।

तेज रफ्तार ट्रक एक डिवाइडर पर चढ़ गया और उसने वहां मौजूद महिलाओं को टक्कर मार दी जो अपने गांवों में सड़क किनारे एक ऑटो का इंतजार कर रही थीं।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा।

तीन महिला किसानों की मौत के साथ ही सितंबर 2020 में शुरू हुए किसानों के विरोध प्रदर्शन में अब तक कुल 700 किसानों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.